OnePlus की निंदिया चुराने आ रहा ओप्पो का 12GB रैम वाला OPPO Find X6 चमचमाता स्मार्टफोन, जो देगा डीएसएलआर को टक्कर, जाने डिटेल

OPPO Find X6: मशहूर स्मार्टफोन कंपनी अपना एक नया स्टाइलिश फोन भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। जिसका नाम OPPO Find X6 है। इस फोन में कंपनी बहुत ही पावरफुल फीचर्स का सपोर्ट देने वाली है। ओप्पो के इस न्यू स्मार्टफोन को एक नई और शानदार डिजाइन के साथ तैयार किया जा रहा है जिसे देखते ही कोई भी इसे खरीदने के लिए मन बना सकता है। तो आइए ओप्पो फाइंड एक्स6 के सभी स्पेसिफिकेशंस को डिटेल में जानते हैं।

OPPO Find X6 के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो के इस पावरफुल फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 MT6985 चिपसेट का इस्तेमाल देखा जा सकता है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ग्लास विक्टस के साथ 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसमें 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट, 451 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 1450 nits पिक ब्राइटनेस भी देखी जा सकती है। यह ओप्पो का एक पावरफुल स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें 12GB LPDDR5X रैम और 256GB स्टोरेज के साथ फोन एंड्राइड v13 ओएस पर चलने की उम्मीद है।

OPPO Find X6
OPPO Find X6

OPPO Find X6 का कैमरा और बैटरी

इसमें IMX890 सेंसर के साथ बैक पैनल में तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। OPPO Find X6 का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा कि 50 मेगापिक्सल का मौजूद हो सकता है। Exmor RS सेंसर के साथ इसमें 32MP का फ्रंट सेल्फी सूटर कैमरा मिलने की उम्मीद है। OPPO Find X6 में 4800mah की एक बड़ी लिथियम पॉलीमर बैटरी 80W सुपर VOOC फास्ट चार्जर के साथ आ सकती है। ओप्पो का ये धांसू फोन 12 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: सैमसंग की खटिया खड़ी करने आ रहा ओप्पो का 100W Super VOOC चार्जिंग वाला OPPO Reno10 Pro Plus खूबसूरत स्मार्टफोन, देखें क्या है खास

OPPO Find X6 की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो फाइंड X6 की कीमत को लेकर ऐसी अफवाह सामने आ रही है कि इसे 54,000 रुपए की आसपास के कीमत में पेश किया जा सकता है। इस हैंडसेट के फीकन ग्रीन, स्टाररी ब्लैक, स्नो माउंटेन गोल्ड कलर में आने की संभावना है। ओप्पो फाइंड X6 की लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी सामने आई है कि इसे 19 जुलाई 2023 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस हेंडसेट की लॉन्चिंग डेट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Comment