विस्तार –
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
हेलो दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस ब्लॉक में। आज मैं आपको 5 ऐसे Cool Gadgets On Amazon के बारे में बताने वाला हूं, जो आप लोगों के लिए काफी Useful होने वाले हैं। यह गैजेट्स साइज में भले ही छोटे हैं, लेकिन आप लोगों के काफी ज्यादा काम आ सकते हैं और कुछ गैजेट्स तो आप 500 रूपये के अंदर ही खरीद सकते हैं, तो चलिए जानते हैं 5 Cool Gadgets On Amazon के बारे में –
ये है सबसे बेस्ट गेजेट्स (Cool Gadgets On Amazon)
दोस्तों आज हम आपको जिन 5 Cool Gadgets On Amazon के बारे में बताने जा रहे हैं यह आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे ऐसे गैजेट्स लेकर आए हैं जो यकीन मानिए काफी Interesting और Useful भी हैं, तो इसके लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए ताकि आप से कोई भी गैजेट्स Miss ना हो जाए। चलिए जान लेते हैं, कि वे 5 Cool Gadgets On Amazon कौन-कौन से हैं
1. Zanko Tiny T1
दोस्तों दुनिया में टीवी से लेकर स्मार्टफोन तक के साइज बढ़ चुके हैं लेकिन इसी बीच एक कंपनी है जो कि बिल्कुल उल्टे दिशा में काम कर रही है, तभी तो इस कंपनी ने दुनिया के सबसे छोटे फोन को बनाया है जिसका नाम है Zanko Tiny T1. दोस्तों आपको बता दूं कि यह फोन Ziny Mobile limited नाम की कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया है।
अगर आप लोग उन लोगों में से हैं जो कि Technology से अपडेट रहते हैं और ऐसे सामान रखने का शौक रखते हैं तो ये फोन आपके लिए बहुत काम की चीज है। इस फोन का वजन एक Coin से भी हल्का है और यकीन मानिए अगर आप इस फोन को अपने Pocket में रखते हैं तो किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपकी Pocket में फोन है।
आप लोग इस फोन को एक बैकअप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, दोस्तों अगर आप लोगों को लग रहा है कि आप इस फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे तो आप यहां पर गलत है क्योंकि आप इस फोन से ना केवल बात कर पाएंगे बल्कि आप इस Phone से किसी को मैसेज भी कर सकते हैं। आप इस फोन में 300 से ज्यादा नंबर को Save भी कर सकते हैं।
इसके अलावा इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें गजब की बैटरी मिलती है। इस फोन की बैटरी 3 दिन तक चलती है। अगर आप किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि आप क्या गिफ्ट दें, तो आप इस फोन को गिफ्ट कर सकते हैं। इस छोटे से फोन को आप नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं –
Shop Now :- Zanko Tiny T1
2. Mini Fleshlight
दोस्तों आप लोग तो जानते हैं कि Fleshlight की जरूरत अब किसे नहीं पड़ती है हम सब के फोन में Fleshlight तो होते हैं, लेकिन वह इतने ब्राइट नहीं होते हैं। इसलिए मैं आज आपके लिए लेकर आया हूं Mini Fleshlight जो देखने में काफी छोटी है लेकिन इसकी Brightness काफी ज्यादा है। इसमें आपको 3 Lights के मोड मिलते हैं और साथ ही इसका वजन केवल 43 ग्राम है।
इसके अलावा इसके पीछे लगे मैग्नेट्स इसे कहीं भी अटैच करने के लिए काम में आते हैं। पानी से बचाव के लिए इसमें IPX5 रेटिंग दी गई है और इसके साथ ही Best Gadgets Under 500 में आने वाली इस टॉर्च को आप Type – C केबल से चार्ज कर सकते हैं। और साथ ही यह एक Bottal Opener का काम भी करता है और आप इसे एक Chain Key की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो आप इसे 550 रूपये मैं खरीद सकते हैं। इस Mini Fleshlight को आप नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं –
Shop Now :- Mini Fleshlight
3. Cable Organiser
यह एक ऐसा Cool Gadgets हैं जो कि Gadgets Under 500 की लिस्ट में आता है। यह एक Cable Organiser है जिसकी अहमियत उन लोगों को पता होती है जिन लोगों के Desk पर Cables बिखरी पड़ी हुई होती है। इसका काम होता है कि यह Cables को एक Organised तरीके में रखता है। इसको सेट करना बहुत ही Simple है, आपको इसके ऊपरी कवर यानी टेप को हटाना है और इसे टेबल पर चिपका देना है।
इसमें आप 5 केबल्स लगा सकते हैं। आपको बता दूं कि आप इसे किसी भी Surface पर चिपका सकते हो कोई परेशानी की बात नहीं है जैसे आप इसे कार के डैशबोर्ड पर भी लगा सकते हो। इस Cable Organiser के मार्केट में अलग-अलग मॉडल्स मौजूद है लेकिन सबका काम एक ही होता है Organised करना। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत शुरू होती है 199 रूपये से, आप नीचे दिए गए लिंक से इसे खरीद सकते हैं –
Shop Now :- Cable Organiser
4. Mini Vacuum Cleaner
दोस्तों आप लोग तो जानते ही होंगे कि वेक्यूम क्लीनर कितने काम के होते हैं, ये हमारे काम को इतना आसान बना देते हैं कि क्या ही कहना। लेकिन Vacuum Cleaner में एक दिक्कत बड़ी ही परेशान करती है जो कि है उनका Wireless ना होना। इसलिए आज मैं आपको एक ऐसे वैक्यूम क्लीनर के बारे में बता रहा हूं जो साइज में काफी छोटा है और काम भी जबरदस्त करता है।
यह भी पढ़ें:-Redmi K50 Series : आ रहा है रेडमी का नया स्मार्टफोन फीचर्स देख हो जाएंगे खुश
इसके साथ में आपको कुछ Attachment भी मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप कीबोर्ड से लेकर कार की सीट, AC और सब कुछ साफ कर सकते हो। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मात्र 999 रूपये है और इसे आप नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हो –
Shop Now :- Mini Vacuum Cleaner
5. Gogo Bird
दोस्तों क्या आप लोगों ने कभी हवा में उड़ते हुए Toy Birds देखे हैं आमतौर पर आप लोगों ने Drones देखे होंगे, पर अब एक ऐसे Toy Bird को बनाया गया है जो कि बिल्कुल असली Bird की तरह दिखता है। सच बताऊं तो एक टाइम के लिए मैं भी इसे देखकर हैरान रह गया था कि यह क्या चीज है।
यह एक Toy Bird है तो जाहिर सी बात है कि आप इसे Remote से कंट्रोल कर सकते हैं और साथ ही आप इस Gogo Bird कि एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 25 मिनट तक उड़ा सकते हैं और हां, यह 500 मीटर की ऊंचाई तक आसानी से जा सकता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से आप इसे खरीद सकते हैं –
Shop Now :- Gogo Bird
निष्कर्ष –
आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से 5 ऐसे Cool Gadgets On Amazon के बारे में जानकारी दी है।दोस्तों आज मैंने आपको जिन 5 Cool Gadgets On Amazon के बारे में जानकारी ठीक है ये Gadgets आप लोगों के लिए काफी Useful हो सकते हैं। तो दोस्तों आपको इनमें से सबसे अच्छा Gadgets कौन सा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं।