Whatsapp App के माध्यम से बदले UPI पिन 2023

Whatsapp Channel
Telegram channel

Whatsapp App अपने यूजर्स को नए-नए फीचर देता है व्हाट्सएप थोड़े दिन पहले एक और नया फीचर्स लेकर आया था जिससे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते थे इसके माध्यम से हम किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं Whatsapp के माध्यम से बदले UPI पिन

व्हाट्सएप ऐप पैसे भेजने और ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करता है भारत में एक मैटर ऐप 2018 में इस पिक्चर को एक टेस्टिंग के बाद 2020 में लेकर आया था और यह ऐप 227 से भी अधिक के साथ रियल टाइम पेमेंट सिस्टम प्रदान कर सकता है और इसके साथ ही यूजर्स यूपीआई पिन को भी बदल सकते हैं और इसके साथ ही अपने अकाउंट बैलेंस भी चेक कर सकते हैं इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना यूपीआई पिन बदल सकते हैं

चुटकियों में Whatsapp App से बदले UPI पिन

(1) आप लोगों को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना होगा

(2)इसके बाद आपको ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें और फिर पेमेंट पर क्लिक करें

(3)अब आपको पेमेंट सेक्शन में जाकर बैंक अकाउंट पर क्लिक करके आप जो यूपीआई पिन नंबर बदलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें

(4) इसके बाद चेंज यूपीआई पिन पर टेप करें

(5) इसके बाद आपको जो पहले वाला यूपीआई पिन था वह दर्ज करना होगा और उसके बाद एक नया यूपीआई पिन दर्ज करना होगा

(6) फिर आपको नए यूपीआई पिन नंबर की जांच करनी होगी और आपका यूपीआई पिन चेंज हो जाएगा

ALSO READ : COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट WhatsApp से कैसे डाउनलोड करें

Whatsapp App से कैसे करें UPI PIN रिसेट

(1) इसके लिए आपको More Options पर क्लिक करना होगा और उसके बाद पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा

(2) इसके बाद आप जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई नंबर भूल गए हैं उसे सेलेक्ट करें

(3) उसके बाद फ़ॉरगोट यूपीआई पिन पर क्लिक करें

(4) अब आपको कंटिन्यू वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा और अपने डेबिट कार्ड नंबर और समाप्ति तिथि के अंतिम 6 अंकों को दर्ज करना होगा और इसके साथ ही कुछ बैंक आपका CVV नंबर भी मांग सकते हैं

(5) अब आपका यूपीआई पिन रिसेट हो जाएगा

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment