Redmi लेकर आ रहा है सबसे सस्ता स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च करेगा भारत में
रेडमी के इस हैंडसेट में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले के साथ 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो शामिल किया गया है।
इस फोन में 720×1600 Px रेजोल्यूशन और 269 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है।
रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक हेलिओ G36 प्रोसेसर जोकि एंड्राइड v12 पर काम करता है।
Xiaomi Redmi A2 Plus फोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
8MP का f/2.0 Aperture के साथ प्राइमरी कैमरा, 0.08MP का डेप्थ कैमरा दिया जा सकता है।
5MP का f/2.2 Aperture के साथ सामने की तरफ सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
इस मोबाइल में 5000mAh की सुपर कूल बैटरी मिल सकती है।
लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार रेडमी का यह कम कीमत वाला स्मार्टफोन मई में रिलीज हो सकता है।
अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन लीक हुई रिपोर्ट की मानें तो यह फोन ₹10,690 में मार्केट में आ सकता है।
Learn more