Whatsapp New Update: अब व्हाट्सएप पर भी एडिट कर पाएंगे अपने भेजे हुए मैसेज को

आए दिन व्हाट्सएप अपने यूजर को खुश करने के लिए नए नए अपडेट निकालता रहता है। लेकिन अब एक शानदार अपडेट लेकर आया है

व्हाट्सएप के इस न्यू फीचर्स में आपके द्वारा किसी व्यक्ति को भेजा गया गलत मैसेज को आप एडिट करके सही कर सकते हो।

लेकिन व्हाट्सएप ने Edit Message फीचर्स को अभी तक बीटा वर्जन के लिए लागू किया है।

कहां पर मिलेगा यह ऑप्शन

आप इस फीचर्स का उपयोग Menu बटन पर जाकर कर सकते हो एडिट किया जाने वाला मैसेज चैट में सभी को दिखाई देगा।

लेकिन सभी के पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। आप इस ऑप्शन का उपयोग करेंगे तो आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी

कितना रहेगा Edit करने का समय

गलती से टाइप हुआ मैसेज आप चैट या ग्रुप में 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं और मैसेज को एक से अधिक बार भी एडिट किया जा सकता है।

Edit कैसे करें मैसेज

1.सबसे पहले आप जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं उसको ओपन करें 2.उसके बाद जिस मैसेज को आप एडिट करना चाहते हैं उसको दबाकर रखें।

3.उसके बाद Menu से एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें। 4.उसके बाद आपको मैसेज में जो लिखना है वह लिखकर Done बटन पर क्लिक करें

5.आपने जो बदलाव किया है वह सेव हो जाएगा और चैट में दिखाई देने लगेगा।