विवो यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले! जल्द भारत आ रहा 6000mAh पावरफुल बैटरी वाला Vivo Y17c शानदार स्मार्टफोन
इस फोन में एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मीडियाटेक हेलिओ P90 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का यूज़ किया गया है।
Vivo Y17c शानदार स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज में पेश किया जाने वाला है।
विवो के इस फोन को पावरफुल बनाने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी से जोड़ा गया है।
इस हैंडसेट में 720×1520px रेजोल्यूशन की 6.64 इंच स्क्रीन साइज वाली IPS LCD डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा।
इसके साथ ही अपकमिंग स्माटफोन वीवो Y17c में बेजल लेस पंच होल डिस्पले और 293ppi पिक्सल डेंसिटी होगी।
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
Vivo Y17c शानदार स्मार्टफोन में खुद की सेल्फी खींचने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल होगा।
फिलहाल फोन की कोई लॉन्चिंग डेट फिक्स नहीं है लेकिन उम्मीद है कि यह फोन अगस्त महीने में आ सकता है।
लीक हुई अफवाहों के मुताबिक Vivo Y17c अपकमिंग फोन की संभावित कीमत ₹11490 के करीब होगी।