VIVO लेकर आ रहा 128GB स्टोरेज वाला धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स देख लोग कहेंगे "वाह क्या चीज बना दी विवो ने"

VIVO Y11 में 720×1600 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ 6.51 इंच की IPS LCD डिस्पले मिल सकती है।

इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 270 PPI पिक्सल डेंसिटी और 82.58% स्क्रीन टो बॉडी रेशों मिल सकता है।

प्रोसेसर के तौर पर VIVO Y11 में मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है।

Android 12 OS पर आधारित यह फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है।

इसमें Autofocus के साथ 8MP कैमरा पीछे वाली साइड में और 5MP कैमरा सामने वाली साइड में होगा।

VIVO Y11 में USB type C चार्जर के साथ 5000mAh की महाशक्तिशाली बैटरी मिलने की संभावना है।

विवो के इस न्यू अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।

हालांकि VIVO Y11 की कीमत को लेकर अफवाह है कि इसे 10,790 रुपए की कीमत में पेश किया जा सकता है।

विवो वाई11 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को आइस ब्लू और ऑब्सिडियन कलर में पेश कर सकते हैं।