विवो लेकर आ रहा मस्त कैमरा क्वालिटी वाला VIVO V29 Lite स्मार्टफोन जिसमें होगी 120Hz AMOLED डिस्प्ले
विवो कंपनी के नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की पंच होल एमोलेड डिस्प्ले देखी जाएगी।
1300 निट्स ब्राइटनेस, 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो होगा।
विवो के नए स्मार्टफोन विवो वी29 लाइट में iP54 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिलने की उम्मीद है।
Funtouch OS एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
वीवो के न्यू हैंडसेट में 8GB रैम होगी और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी जाएगी।
फोन के आगे की ओर 16MP फ्रंट कैमरा साथ ही 64MP +2MP +2MP तीन कैमरे रियर में मिलेंगे।
VIVO V29 Lite न्यू स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी पर चलेगा और 44W फास्ट चार्जर से चार्ज होगा।
हाल ही में लीक हुई है रिपोर्टस् के मुताबिक VIVO V29 Lite की एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट 3 जुलाई 2023 हो सकती है।
अफवाहों की मानें तो विवो के इस न्यू स्मार्टफोन की प्राइस लगभग ₹31,000 के आसपास रख सकते हैं।