गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ इंडिया में जल्द लॉन्च होगा VIVO T2 Pro दमदार स्मार्टफोन, जाने कीमत
वीवो का नया हैंडसेट एंड्राइड v12 OS सपोर्ट के साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट में पेश होगा।
ये वीवो का नया फोन 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.44 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा।
इसी के साथ हैंडसेट मे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 स्क्रीन प्रोटेक्शन. 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो है।
VIVO T2 Pro दमदार स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G प्लस चिपसेट का उपयोग होगा।
विवो के इस लाजवाब फोन में कई शूटिंग मोड्स के साथ 50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा सपोर्ट देखने को मिलेगा।
वीवो T2 प्रो का आगे वाला कैमरा 16MP का होगा जो फुल HD में वीडियो रिकॉर्डिंग सूट करेगा।
इसमें 67W फास्ट चार्जिंग से फटाफट चार्ज होने वाली 4500mAh की जबरदस्त बैटरी मिलने वाली है।
हाल ही में लीक हुई अफवाहों की माने तो VIVO T2 Pro स्मार्टफोन की भारत में एंट्री 1 जुलाई को होगी।
इसके अलावा VIVO T2 Pro के 8GB रैम, 128GB स्टोरेज बेस वैरीअंट की MRP ₹19990 रखी जाने की उम्मीद है।