TVS का यह स्कूटर छा गया सबके दिलों में, सिर्फ ₹9000 देकर बना ले अपना
TVS Jupiter स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत ₹73,340 से ₹89,748 के बीच है।
लेकिन इस समय यह टीवीएस स्कूटर सिर्फ ₹9000 डाउन पेमेंट देकर अपना बनाया जा सकता है।
इसके बाद आपको बाकी के बचे हुए ₹76,313 का 9.7 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन जारी होगा।
इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने ईएमआई किस्त के तौर पर ₹2452 जमा करवाने होंगे।
TVS Jupiter स्कूटर में 109.7cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक सीवीटीआई इंजन लगा हुआ है।
जो 7.88 Ps की पावर और 8.8 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसके इंजन के साथ कंपनी ने CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।
TVS Jupiter स्कूटर के फ्रंट और बैक दोनों साइड पर 130mm के ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं।
इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फ्रंट मोबाइल चार्जर, ड्यूल बैग हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।