Tecno Pop 7: स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट आई सामने, 5000mAh बैटरी और 64GB स्टोरेज के साथ इस दिन होगी एंट्री
टेक्नो के इस सस्ते से फोन में 6.6 इंच की वोटरड्रॉप नोच IPS LCD डिस्पले और 20:9 Aspect रेश्यो होगा।
साथ ही टेक्नो पॉप 7 में 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन. 287 ppi पिक्सल डेंसिटी मौजूद मिलेगी।
PowerVR GE8322 ग्राफिक्स के साथ इसमें 256GB तक एक्सपेंडेबल 64GB स्टोरेज और 2GB रैम होगी।
प्रोसेसर के तौर पर Unisoc SC9863A1 चिपसेट. HiOS Android v12 ओएस पर वर्क करेगा।
3264x2448 Pixels इमेज रेजोल्यूशन और Dual LED Flash के साथ 8MP+0.08MP कैमरे मिलेंगे।
Dual LED फ्लैशलाइट के साथ Tecno Pop 7 का आगे वाला कैमरा 5MP का दिया जाएगा।
Tecno Pop 7 न्यू बजट स्मार्टफोन में लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
मार्केट में चल रही अफवाहों की माने तो टेक्नो कंपनी का ये लेटेस्ट फोन 29 जून 2023 को भारत में एंट्री लेगा।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की Tecno Pop 7 के इस वेरिएंट की कीमत लगभग ₹8999 के करीब होगी।