5000mAh बैटरी वाला Tecno Pop 5 LTE स्मार्टफोन को खरीदो मात्र 6,299 रुपए में
Amazon इस Tecno Pop 5 LTE फोन पर 30% डिस्काउंट दे रहा है।
यह सुंदर सा दिखने वाला फोन अमेजॉन पर 6,299 रुपए का दिया जा रहा है वैसे इसकी रियल प्राइस ₹9000 है।
Tecno Pop 5 LTE के फोन को EMI पर भी खरीदा जा सकता है। EMI पर खरीदने के लिए 1 महीने में ₹301 की किस्त देनी होती है।
इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में आपको 5,950 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है।
यदि आप HSBC Cashback क्रेडिट कार्ड से इस शानदार फोन का पेमेंट करते हो तो 5% का डिस्काउंट दिया जाता है।
टेक्नो के इस फोन मे 6.52 इंच का HD+IPS LCD डिस्प्ले मिल जाता है। 1600×720 PX रेजोल्यूशन दिया गया है।
इसमें स्क्रीन बॉडी रेश्यो 90% और 480 nits Brightness मिलता है। एंड्राइड 11 GO ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Unisoc SC9863A का प्रोसेसर दिया गया है 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है।
8MP का प्राइमरी कैमरा के साथ AI कैमरा लेंस दिया गया है। 5MP का सेल्फी कैमरा 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Learn more