8,999 रुपए में अभी खरीदें iPhone के जैसे दिखने वाले इस T606 IKALL Z19 Pro Ultra स्मार्टफोन को
T606 IKALL Z19 Pro Ultra स्मार्टफोन मार्केट से खरीदने पर ₹10999 का मिलता है।
अमेजॉन इसे 18 परसेंट की छूट पर केवल ₹8999 में खरीद कर अपना बनाने का मौका दे रहा है।
इस शानदार लुक स्मार्ट फोन पर SBI क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर ₹1250 का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा।
इस 6GB रैम वाले स्मार्टफोन को ₹8500 के एक्सचेंज डिस्काउंट पर भी खरीदा जा सकता है।
इस 6GB रैम वाले स्मार्टफोन को ₹8500 के एक्सचेंज डिस्काउंट पर भी खरीदा जा सकता है।
अमेजॉन पर T606 IKALL Z19 Pro Ultra स्मार्टफोन केवल ₹430 की मंथली ईएमआई पर मिल जाता है।
इस फोन में 6.5 इंच HD+ डिस्पले और फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
यह एक 4G टेक्नोलॉजी आधारित स्मार्टफोन है जो एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।
IKALL का यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट में आता है T606 1.6Hz प्रोसेसर पर आधारित है।
13MP+2MP पीछे की साइड कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा और साथ ही 5000mAh बैटरी मिल जाती है।