Suzuki Access 125 स्कूटर खरीदें मात्र ₹9000 में, यहां जाने पूरा EMI प्लान
Suzuki Access 125 स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत ₹79,899 से ₹90,500 के बीच है।
लेकिन अब यह स्कूटर आप केवल ₹9000 डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं।
हमारे
WhatsApp Group
को ज्वाइन करें
Learn more
इसके बाद आपको बाकी के 83,535 रुपए 9.7% बैंक इंटरेस्ट रेट पर लोन के जरिए चुकाने होंगे।
इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने ₹2684 की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Suzuki Access 125 एक पावरफुल स्कूटर है जो 124cc 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आता है।
ये इंजन 8.7 Ps की पावर और 10 Nm का टॉक जेनरेट करने में सक्षम है।
इसके इंजन के साथ आपको CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा और इसमें 5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
Suzuki Access 125 स्कूटर के फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर पर स्विंग आर्म सस्पेंशन दिए गए हैं।
ब्रेकिंग के लिए इसमें आपको फ्रंट पर ड्रम और डिस्क ब्रेक, जबकि पीछे वाली साइड ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं।