6GB रैम और 5000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ भारत में दस्तक देने आ रहा Samsung Galaxy A14 स्मार्टफोन

इसमें 6.6 इंच PLS LCD डिस्प्ले होगी जिसका रेजोल्यूशन 1080x2408 px का होगा।

साथ ही इसमें 60HZ रिफ्रेश रेट 480nits पिक ब्राइटनेस और 400 PPI पिक्सल डेंसिटी मिलने की उम्मीद है।

यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला अपकमिंग फोन सैमसंग वन UI एंड्राइड v13 OS पर कार्य कर सकता है।

Samsung Galaxy A14 में मीडियाटेक हेलिओ G80 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट किया जा सकता है।

OIS के साथ बैक साइड में 50MP+ 5MP+ 2MP कैमरा सपोर्ट मिल सकता है। 

13MP फ्रंट कैमरा HD क्वालिटी में सेल्फी खींचने के लिए दिया जा सकता है।

इसमें 5000mAh की राक्षसी बैटरी दी जा सकती है जो 52 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung Galaxy A14 को 31 मई तक भारत में लॉन्च कर सकते हैं।

कीमत को लेकर ऐसी अफवाह है कि सैमसंग के इस फोन को 14,000 रुपए की कीमत में पेश किया जा सकता है।