15999 रुपए की कीमत वाला रेडमी का Redmi 12C पावरफुल स्मार्टफोन खरीदें मात्र 3763 रुपए में
अगर आप Redmi 12C स्मार्टफोन को किसी नजदीकी शॉप से खरीदते हो तो यह ₹15,999 में मिलता है।
लेकिन रेडमी के इसी फोन को अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदोगे तो 29% डिस्काउंट पर ₹11289 का मिल जाता है।
Redmi 12C स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से पर मंथ ₹3763 की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से रेडमी 12C स्मार्टफोन को आर्डर करने पर 10% का तुरंत डिस्काउंट दिया जाता है।
रेडमी के इस दमदार स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की पावरफुल बैटरी 10W चार्जर मिलता है।
स्क्रैच रेज़िस्टेंट ग्लास और ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ इसमें 6.71 इंच की HD+डिस्प्ले मिल जाती है।
इसमें हाई परफॉरमेंस MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का सपोर्ट, 6+5GB(वर्चुअल RAM), 128GB स्टोरेज दी है।
Redmi 12C स्मार्टफोन MIUI 13 पर आधारित एंड्राइड पारा ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
इसमें नाइट मॉड और पोट्रेट मॉड के साथ 50MP डुअल कैमरा 5MP सेल्फी कैमरा किया गया है।