OnePlus का पाटिया साफ करने आ रहा रियलमी का नया Realme Narzo 70i Prime लल्लनटॉप स्मार्टफोन
इस न्यू फोन में 720×1600px रेजोल्यूशन 6.5 इंच IPS LCD डिस्पले मिलने की उम्मीद है।
साथ ही फोन में 270 ppi पिक्सल डेंसिटी और वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले मिल सकती है।
मीडियाटेक हेलिओ G90 प्रोसेसर 4GB वर्चुअल रैम और 64GB स्टोरेज का सपोर्ट हो सकता है।
Realme Narzo 70i Prime स्मार्ट फोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा।
हैंडसेट के बैक में 13MP प्लस 8MP कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है।
खुद की फोटो क्लिक करने के लिए सामने की साइड 8MP सेल्फी के लिए कैमरा की उम्मीद है।
रियलमी के इस फोन में 5000mAh की महाशक्तिशाली बैटरी मिल सकती है।
लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 11,999 रुपए रखे जाने की उम्मीद है।
अफवाहों से पता चला है कि Realme Narzo 70i Prime को 20 मई को लॉन्च करने वाले हैं।
Learn more