6,499 रुपए में खरीदे रियलमी का 400 nits ब्राइटनेस और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
Realme Narzo 50i मोबाइल को आप अमेजॉन से ₹6499 में खरीद सकते हो अमेजॉन इस पर 19% डिस्काउंट दे रहा है।
रियलमी के इसी फोन को आप किसी भी मार्केट में खरीदने जाओगे तो आपको ₹8000 का दिया जाएगा।
Realme Narzo 50i फोन को 1 महीने की ₹311 की EMI पर खरीद कर आप इस फोन को अपना बना सकते हो।
आपके पास जो भी पुराना फोन है उसको एक्सचेंज करवा सकते हो एक्सचेंज ऑफर में ₹6,150 की छूट दी जाती है।
Realme Narzo 50i फोन को HSBC कैशबैक कार्ड से लेनदेन पर 5% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाता है।
इस फोन में 1600×720 Pixels रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच की HD+ LCD In-cell डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट
8MP का F/2.0 मैन कैमरा और 5MP का F/2.2 सामने की तरफ सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
Narzo 50i फोन में SC9863A ऑक्टा कोर Processor, फोन एंड्राइड 11 Operating सिस्टम पर आधारित है।
इस फोन में 32GB स्टोरेज और 2GB रैम दिया गया है 5000mAh की मोबाइल को पावर देने के लिए बैटरी दी गई है।
Learn more