मार्केट को गर्म करने आ रहा है रियलमी का न्यू स्मार्टफोन Realme GT 3 5G जाने कीमत और फीचर्स
Realme GT 3 5G फोन में 6.74 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 1240×2772 पिक्सल्स रेजोल्यूशन
20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो और 451 PPI पिक्सल डेंसिटी, 1400 nits ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 प्लस Gen 1 प्रोसेसर, फोन एंड्रॉइड v13 के Realme UI पर चलता है।
Realme GT 3 5G मे 50MP का F/1.88 प्राइमरी कैमरा, 8MP का F/2.2 वाइड एंगल कैमरा मिल जाता है।
2MP का F/3.3 मैक्रो कैमरा और 16MP का F/2.45 सामने की तरफ फ्रंट में सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
Realme GT 3 5G फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
इस फोन में 240W के साथ 4600mAh की बैटरी कंपनी का दावा है कि यह फोन 9 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।
Realme GT 3 5G फोन अगस्त महीने में लॉन्च होने की संभावना है। यह लिक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है।
Realme GT 3 5G मोबाइल की एक्सपेक्टेड प्राइस 54,000 रुपए रखी गई है।
Learn more