भारत में जल्द एंट्री लेगा Realme न्यू धांसू स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और धाकड़ प्रोसेसर के साथ कीमत होगी बेहद कम
Realme C50 में टचस्क्रीन केपेसिटी वाली 6.5 इंच की वॉटर ड्रॉप नोच IPS LCD डिस्पले देखी जाएगी।
साथ ही इस फोन के अंदर 270 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 720×1600 पिक्सल्स रेजोल्यूशन मिलेगा।
रियलमी के इस अपकमिंग न्यू हैंडसेट मी 3GB रैम, 512GB तक एक्सपेंडेबल 64GB स्टोरेज दिया है।
रियलमी C50 में एंड्राइड v12 OS पर आधारित होने के साथ Unisoc T616 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।
इस New हैंडसेट के बैक पैनल में LED फ्लैश के साथ 13MP+5MP कैमरा सेटअप जुड़ा जाने वाला है।
अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C50 फ्रंट वाला सेल्फी कैमरा 8MP का होगा।
लिथियम पॉलीमर वाली 5000mAh की वंडरफुल बैटरी के साथ USB टाइप सी चार्जर का सपोर्ट मिलने वाला है।
लीक हुई रिपोर्ट की माने तो रियलमी कंपनी के नए स्मार्टफोन Realme C50 को कल यानी जून 15 को लॉन्च किया जाएगा।
Realme C50 के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरीअंट की एक्सपेक्टेड कीमत ₹10990 के करीब हो सकती है।