सिर्फ 630 रुपए में खरीदें 16MP फ्रंट कैमरे वाला Realme 6i स्टाइलिश स्मार्टफोन
इस हैंडसेट को बाजार में ₹18,999 का बेचा जा रहा है लेकिन अमेजॉन 31% डिस्काउंट पर ₹13,190 का दे रहा है।
Kotak क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर ₹1000 का डिस्काउंट मिलता है।
Realme 6i पावरफुल स्मार्टफोन को 1 महीने की ₹630 EMI पर खरीदा जा सकता है।
ओल्ड फोन को एक्सचेंज कराने पर ₹12,450 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
ये फोन 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।
90Hz स्मूथ रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाती है। Android 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Realme 6i में मीडियाटेक हेलिओ G90T प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है।
इस वेरिएंट में 48MP+ 8MP+ 2MP+ 2MP कैमरा सेटअप। 16MP फ्रंट कैमरा के साथ मौजूद होता है।
4300mAh बैटरी, 30W फ्लेस चार्जर और तीन SD कार्ड स्लॉट मिल जाते हैं।
Learn more