एक बार फिर सस्ता हुआ POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ड दे रही है लाजवाब डिस्काउंट ऑफर।
पोको के इस मोबाइल को आप Flipkart से 27% डिस्काउंट के ऊपर ₹17499 में खरीद सकते हो।
अगर यही स्मार्टफोन आप किसी भी मार्केट से परचेज करते हो तो आपको ₹24000 का दिया जाता है।
EMI पर खरीदने के लिए इस स्मार्टफोन को तो आपको 1 महीने की ₹616 की मासिक EMI किस्त देनी होगी
HDFC बैंक से एमआई पे करते हो तो आपको Flat 1,250 रुपए का डिस्काउंट दिया जाता है।
आपके पुराने फोन पर ₹16800 का एक्सचेंज ऑफर मिलता है लेकिन मोबाइल की कंडीशन के आधार पर।
POCO X4 Pro 5G फोन में 6.67 इंच की FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है।
2400×1080 Px रेजोल्यूशन, 1200 nits ब्राइटनेस, 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है।
पोको के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G प्रोसेसर, फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Poco Handset मे 6GB रैम + 128GB स्टोरेज दिया गया है 5000mAh की बैटरी मिल जाती है।
POCO मे 64MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, सामने की तरफ 16MP का सेल्फी लेने के लिए कैमरा मिल जाता है।
Learn more