Realme की चटनी बनाने के लिए POCO जल्द लॉन्च करेगा POCO C40 Plus स्मार्टफोन
POCO C40 Plus का यह स्मार्टफोन जुलाई महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
POCO के इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस 16,000 रुपए से भी कम रखी गई है।
पोको के इस फोन में वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले मौजूद है। 6.71 की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है।
392 PPI पिक्सल डेंसिटी और 2400×1080 Px रेजोल्यूशन मिलता है।
POCO C40 Plus स्मार्टफोन Android V12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं।
फोन को पावर देने के लिए 33 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मौजूद है।
फोन में तीन कैमरे दिए जाएंगे जो इस प्रकार है 64MP+8MP+2MP के कैमरे शामिल किए गए हैं।
सामने की तरफ सेल्फी खींचने के लिए 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा।
फोन ने 64GB इंटरनल स्टोरेज जिसको 512gb एक्सपेंडेबल किया जा सकता है और 4GB रैम मौजूद है।