Realme को दिन में तारे दिखाने आ रहा है OPPO का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OPPO Reno10 स्मार्टफोन

फोन में 4600mAh की बैटरी जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 11 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा।

मोबाइल में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 1080×2412 Px रेजोल्यूशन दिया जाएगा।

Aspect ratio 20:9 दिया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट और 394 PPI पिक्सल डेंसिटी दी जाएगी।

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G चिपसेट के साथ आएगा एंड्राइड v13 ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

OPPO Reno10 फोन के अंदर 8GB रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज शामिल की गई है।

64MP का F/1.7 वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। 8MP का F/2.2 अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस दिया जाएगा।

32MP का F/2.0 टेलीफोटो कैमरा और 32MP का F/2.4 सामने की तरफ सेल्फी कैमरा मिल जाएगा।

OPPO Reno10 स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने अभी तक कंफर्म नहीं किया है।

ओप्पो का यह फोन 30,000 रुपए के अराउंड आ सकता है।