Samsung को आग बबूला करने आ रहा है OPPO का 32MP फ्रंट सेल्फी कैमरे वाला लाजवाब स्मार्टफोन
ओप्पो का यह नया फोन 6.43 इंच की पंच होल AMOLED डिस्पले के साथ मार्केट में आ सकता है।
इसकी डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 1080×2400 px की हो सकती है और साथ ही 409 ppi पिक्सल डेंसिटी होगी।
ओप्पो कंपनी के इस नए OPPO K13 स्मार्टफोन मैं 32MP का सेल्फी लेने के लिए कैमरा मिल सकता है।
इस ओप्पो हैंडसेट के बैक वाली साइड में 64MP +8MP +2MP का ट्रिपल कैमरा मिलने की उम्मीदें हैं।
ये न्यू फोन एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करने के साथ इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 730G प्रोसेसर मिलेगा।
ओप्पो ब्रांड के इस अपकमिंग मोबाइल फोन में 1TB तक विस्तारित मेमोरी के साथ 8GB रेम होगी।
OPPO K13 स्मार्टफोन को पावर सप्लाई देने के लिए 4500mAh की धाकड़ बैटरी दी जा सकती है।
लीक हुई रिपोर्ट की मानें तो ओप्पो K13 स्मार्टफोन की मार्केट में प्राइस लगभग ₹33000 हो सकती है।
ओप्पो का यह 8GB रैम वाला नया स्मार्टफोन 1 अगस्त को मार्केट में लॉन्चिंग के लिए उतारा जा सकता है।