Vivo वीवो को अपनी हीरोपंती दिखाने आ रहा OPPO का चमचमाता स्मार्टफोन, देखें चमकीले फीचर्स
OPPO K11 फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है।
ओप्पो के इस अपकमिंग फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 2412×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन
एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 394 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल जाती हैं।
ओप्पो के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 782G चिपसेट और एंड्राइड v13 Oxygen OS पर चलता है।
OPPO K11 फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिए जाने की संभावना है। 50MP+8MP+2MP के कैमरे
OPPO इस अपकमिंग हैंडसेट में 16MP का सेल्फी लेने के लिए सामने वाला कैमरा दिया जा सकता है।
ओप्पो के इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की सिंगल बैटरी दी जा सकती है।
लिक रिपोर्ट की माने तो OPPO K11 स्मार्टफोन बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च हो सकता है।
ओप्पो कंपनी ने इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹22,890 रखी है।