विवो को आएगा पसीना, OPPO भारत में लॉन्च करने जा रहा है अपना नया OPPO A98 स्मार्टफोन
OPPO के इस नए हैंडसेट में 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिल सकती है।
393 PPI पिक्सल डेंसिटी 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080×2400 px रेजोल्यूशन दिया जा सकता है।
OPPO A98 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
यह हैंडसेट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। एंड्राइड v13 OS पर आधारित होगा।
धूल मिट्टी और पानी से बचाने के लिए स्प्लेशप्रूफ IPX4 दिया जा सकता है।
64MP, 2MP, 2MP कैमरे के साथ 32MP का कैमरा सामने की साइड में सेल्फी खींचने के लिए मिल सकता है।
इस न्यू हैंडसेट में 67W सुपर VOOC चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
ऐसी उम्मीद है कि OPPO A98 स्मार्टफोन 25 मई को लॉन्च किया जा सकता है।
लीक हुई रिपोर्ट की माने तो ओप्पो के इस न्यू हैंडसेट को ₹24,990 की शुरुआती कीमत में पेश कर सकते हैं।
Learn more