OPPO A77s: 28% के डिस्काउंट पर खरीदें ओप्पो का शानदार स्मार्टफोन, मिलता है 50MP AI डुअल कैमरा
OPPO A77s को किसी मोबाइल शोरूम से खरीदने पर इसकी ओरिजिनल कीमत ₹22999 बताई जाती है।
वही ओप्पो के इसी फोन को फ्लिपकार्ट सेल में 28% के डिस्काउंट पर मात्र ₹16499 में बेचा जा रहा है।
HDFC डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से ओप्पो A77s को ऑर्डर करने पर ₹1500 का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा।
ओप्पो A77s के इस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को केवल ₹2750 पर मंथ EMI पर भी खरीद सकते हो।
पुराने फोन को फ्लिपकार्ट पर जमा कराते हो तो पुराने फोन के बदले ₹15350 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ओप्पो के इस फोन में 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले के साथ में 90HZ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मौजूद है।
इसमें एंड्राइड 12 OS, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर और 8GB रैम, 128GB स्टोरेज उपलब्ध है।
10x डिजिटल जूम के साथ OPPO A77s का फ्रंट कैमरा 8MP और बैक कैमरा 50MP+2MP का है।
इसमें 5000mAh बैटरी, 33W SuperVOOC चार्जर और IPX4 वाटरप्रूफ IP रेटिंग शामिल की गई है।