10,000 रुपए सस्ता हुआ OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन।
वनप्लस के इस हैंडसेट को आप अमेजॉन से ₹30,999 में खरीद कर अपना बना सकते हो।
इसी फोन को आप अपने किसी मार्केट में खरीदने जाते हो तो आपको ₹39,000 का दिया जाता है।
EMI पर आप इस स्मार्टफोन को 1 महीने की 1,481 रुपए की मासिक EMI किस्त पर खरीद सकते हो।
इस फोन पर आपको ₹1000 का कूपन दिया जाता है। साथ में ICICI Bank पर 1000 रुपए डिस्काउंट मिलता है।
इस हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹21,350 की छूट मिलती है। हैंडसेट की कीमत कंडीशन के आधार पर तय की जाती है।
इस मोबाइल मे 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 394 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल जाती हैं। MTK D8100 Max प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है।
Oxygen एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस मोबाइल मे 8GB रैम+128GB स्टोरेज मिल जाता है।
50MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे दिए गए हैं 16MP का सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए कैमरा मिल जाता है।
OnePlus 10R 5G फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है
Learn more