Nokia X200 पावरफुल स्मार्टफोन 48MP कैमरे के साथ जल्द देगा मार्केट में दस्तक, जाने कीमत
इसमें बेजल लेस नोच डिस्पले वाली 6.67 इंच IPS LCD डिस्प्ले मल्टी टच स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है।
साथ ही Nokia X200 फोन में 1080×2400 pixel रेजोल्यूशन, 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया जा सकता है।
इस नोकिया फोन में 400GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलने की संभावना है।
Nokia X200 स्मार्टफोन एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।
नोकिया न्यू अपकमिंग फोन में 16MP सामने की ओर कैमरा मौजूद मिल सकता है।
48MP+ 2MP रियर में ऑटो फोकस के साथ कैमरे अवेलेबल हो सकते हैं।
Nokia X200 फास्ट USB चार्जर और 5100mAh की बाहुबली बैटरी के साथ देखा जा सकता है।
अफवाहों की माने तो नोकिया के इस न्यू वेरिएंट की कीमत लगभग 19990 रुपए के आसपास होगी।
Nokia X200 फोन की कंपनी ने अभी तक कोई लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है।
Learn more