यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए Motorola लेकर आ रहा है सबसे अधिक चमकीला स्मार्टफोन

165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की FHD+ OLED कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है।

20:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 395 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 1080×2400 Px रेजोल्यूशन मौजूद हैं।

Moto X40 मे 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज शामिल किया गया है।

Moto X40 मे 50MP का F/1.9 प्राइमरी कैमरा, 50MP का F/2.2 वाइड एंगल कैमरा

12MP का F/1.6 टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। 60MP का F/2.2 सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए कैमरा दिया जा सकता है।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट मौजूद है। फोन एंड्रॉइड V13 पर चलता है।

इस फोन में 4600mAh की बैटरी जो 125W Turbo Power के साथ आती है। 7 मिनट में 50% चार्जिंग हो जाता है।

Motorola के इस फोन को जुलाई महीने के लास्ट में लॉन्च किया जा सकता है।

इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस 41,000 रुपए होने की संभावना है।