OPPO की पुंगी बजाने आया 50MP कैमरे वाला Moto G84 स्मार्टफोन, देखें कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटो ने आज 1 सितंबर को अपना Moto G84 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

हमारे WhatsApp Group से जुड़े

मोटो कंपनी ने इस न्यू फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ₹19999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है।

मोटो के इस न्यू फोन को आप 8 सितंबर से मार्शमैलो ब्लू मिडनाइट ब्लू और विवा मैजेंटा कलर ऑप्शन के साथ अमेजॉन से खरीद सकेंगे।

Moto G84 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits ब्राइटनेस के साथ 6.55 इंच P-OLED पंच होल डिस्पले दी गई है।

मोटो के इस नई 5G फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

Moto G84 5G स्मार्टफोन एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।

मोटो के इस फोन में डस्ट प्रूफ और वाटरप्रूफ IP54 रेटिंग भी देखने को मिल जाती है।

इस मोटो G84 फोन के बैक साइड में LED फ्लैश के साथ 50MP+8MP के दो कैमरे दिए गए हैं।

सेल्फी लेने के लिए इस मोटो G84 फोन के फ्रंट साइड में 16MP सेल्फी शूटर कैमरा मौजूद मिल जाता है।

Moto ब्रांड का यह शानदार हैंडसेट 5000mAh की धाकड़ बैटरी पर चलता है जिसमें 30W टर्बो क्विक चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।