लड़कियों के दिलों पर राज करने इंडिया में जल्द एंट्री लेगा 16MP फ्रंट कैमरे वाला Moto G53s दमदार स्मार्टफोन

Moto G53s में सेल्फी खींचने के लिए फ्रंट वाली साइड 16MP का कैमरा दिया जाने वाला है।

साथ ही मोटो G53s के पीछे वाली साइड 50MP+8MP कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद मिलेगा।

इस न्यू मोबाइल फोन में 270 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्पले होगी।

साथ ही इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल्स का रखा जाने वाला है. Aspect Ratio20:9 होगा।

मोटो G53s में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 480 प्लस प्रोसेसर और Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।

न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G53s को इंडिया में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश करेंगे।

मोटो G53s को पावर सप्लाई देने के लिए 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाने वाला है।

हालांकि फोन की अभी लॉन्च डेट फिक्स नहीं है लेकिन अफवाह है की मोटो G53s की एंट्री 9 जुलाई को होगी।

लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग फोन Moto G53s की संभावित कीमत ₹20990 रखी जाने वाली है