OPPO की बत्ती बुझाने जल्द भारत आ रहा 6GB रैम और 50MP कैमरे वाला Moto G52j 5G स्मार्टफोन

Moto G52j 5G में 120Hz पंच होल IPS LCD डिस्पले होगी जिसकी स्क्रीन साइज 6.8 इंच मिलेगी।

मोटरोला के इस न्यू फोन को वाटरप्रूफ बनाने के लिए इसमें IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी जाएगी।

प्रोसेसर के तौर पर मोटो G52j 5G में 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।

मोटरोला के इस फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश करने के साथ एंड्रॉयड 12 Os सपोर्ट होगा।

LED Flash और HDR मोड़ के साथ इसमें 50MP+ 8MP+ 2MP कैमरा सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।

मोटो G52j 5G के आगे वाली साइड एक फ्रंट कैमरा होगा जो कि 13MP का होगा।

ये फोन 15W फास्ट चार्जर से चार्ज होने वाली 5000mAh की लॉन्ग लाइफ बैटरी के साथ आएगा।

मोटो G52j 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की संभावित कीमत ₹23990 के आसपास रखी जाएगी।

अफवाहों की माने तो मोटरोला के न्यू स्मार्टफोन Moto G52j 5G को बहुत जल्द भारतीय मार्केट में पेश करेंगे।