Brezza की वाट लगाने आ गई Mahindra की नई कार, 7 एयरबैग्स के साथ मिलता है 3 इंजन का सपोर्ट
महिंद्रा कंपनी ने अपनी न्यू Mahindra XUV 300 कार को एक बजट कीमत में भारत में लॉन्च कर दिया है।
हमारे
WhatsApp Group
से जुड़े
Learn more
Mahindra XUV 300 की कीमत ₹8.41 लाख से शुरू होकर ₹14.07 लाख तक के बीच रखी गई है।
महिंद्रा की न्यू कार में 3 इंजन दिए गए हैं जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल जो 110ps और 200nm के साथ आता है।
दूसरा इंजन 1.2 लीटर TGDI टर्बो पैट्रोल जो 130ps और 230nm के साथ आता है और तीसरा 1.5 लीटर डीजल 117ps और 300nm के साथ मिल जाता है।
इस महिंद्रा कार में TGDI टर्बो इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिल जाते हैं और दोनों में 6-speed AMT और 6 स्पीड AMT गियर बॉक्स मिलते हैं।
इस न्यू कार में क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ऑटो ऐसी और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल है।
Mahindra XUV 300 में कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल 7 एयर बैग्स, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स आदि फीचर्स दिए गए हैं।
Mahindra XUV 300 कार की तुलना मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू से की गई है।