चांद का दीदार कराने आ रहा iQOO का जबरदस्त स्मार्टफोन, रापचिक पिक्चर्स देख फैंस हुए दीवाने
iQOO Z9x अपकमिंग स्मार्टफोन बेजल लेस युक्त पंच होल AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसकी स्क्रीन साइज 6.44 इंच होगी।
हमारे
WhatsApp Group
से जुड़े
Learn more
इसके साथ ही फोन में 1080×2400pixels रेजोल्यूशन 409 ppi पिक्सल डेंसिटी और 20:9 Aspect Ratio है।
iQOO का यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ एंड्रॉयड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है।
फोन में मिलने वाला प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 हो सकता है जो की ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा।
iQOO Z9x के रियर में 64MP+ 16MP+ 12MP+ 2MP के 4 कैमरे दिए जा सकते हैं।
सेल्फी खींचने के लिए आईक्यू के इस न्यू स्मार्टफोन को 24MP के फ्रंट कैमरे से लेंस किए जाने की संभावना है।
आइक्यू के इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 5100mAh कैपेसिटी वाली शानदार बैटरी का इस्तेमाल मिल सकता है।
इस नए स्मार्टफोन के भारत में सितंबर महीने तक लॉन्च होने की संभावनाएं जताई जा रही है।
लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक iQOO Z9x के 12GB रैम हैंडसेट की कीमत ₹33,490 के करीब हो सकती है।
Learn more