iQOO U6: DSLR की वाट लगाने जल्द आ रहा है आइक्यू का रापचिक स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

iQOO U6 फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 MT6833 का प्रोसेसर जो एंड्राइड v12 पर चलता है।

आइक्यू के इस अपकमिंग फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।

iQOO U6 के हैंडसेट में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की शानदार हाई क्वालिटी बैटरी दी जा सकती है।

iQOO U6 फोन में 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो और 6.51 इंच का IPS LCD डिस्प्ले जा सकता है।

iQOO फोन वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले के साथ आता है जिस मे 1600×720 पिक्सल्स रेजोल्यूशन मिलता है।

आइक्यू के इस हैंडसेट के अंदर 13MP का मेन कैमरा होने वाला है। 2MP का डेप्थ कैमरा हो सकता है।

iQOO U6 मोबाइल में सामने की तरह 5 मेगापिक्सल का सेल्फी के लिए कैमरा दिया जा सकता है।

iQOO U6 स्मार्टफोन को इसी महीने लांच किए जाने की संभावना की जा रही है।

इस अपकमिंग फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस कंपनी ने 18,990 रुपए रखी गई है।