OPPO की कमर तोड़ने के लिए आईक्यू लेकर आ रहा है। iQOO 11S स्मार्टफोन
आइक्यू के इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 1440×3200 Px रेजोल्यूशन दिया जा सकता है।
518 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 144 Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
फोन में 50MP का F/1.9 वाइड एंगल मेन कैमरा, 13MP का F/2.5 टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा।
8MP का F/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और सामने की तरफ 0.48MP का Selfie कैमरा मिल सकता है।
200 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी हो सकती है।
iQOO 11S के फोन में 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है।
इस फोन के अंदर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट और फोन एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
आईक्यू के इस प्यारे से चमकीले फोन को जुलाई महीने के लास्ट में लॉन्च किया जा सकता है।
आइक्यू के इस चमकीले फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹50000 रखी गई है।
Learn more