200W फास्ट चार्जर के साथ जल्द मार्केट में दस्तक देगा iQOO 11 Pro 5G दमदार स्मार्टफोन, कीमत आई सामने
इसमें 6.78 इंच 144Hz AMOLED डिस्प्ले देखने होगी।जोकि 1440×3200 पिक्सल रेजोल्यूशन साथ आएगी।
साथ ही बेजल लेस पंच होल डिस्पले 1800 निट्स ब्राइटनेस होगी। 518ppi पिक्सल डेंसिटी दी जाने वाली है।
iQOO 11 Pro 5G को 50MP+ 50MP+ 13MP कैमरा सपोर्ट के साथ आ सकता है।
स्मूथ फोटोग्राफी के लिए आगे की ओर 16MP सेल्फी शूटर लेंस दिए जाने की उम्मीदें चल रही है।
ओरिजन ओएस एंड्राइड v13 पर आधारित हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जैन 2 प्रोसेसर होगा।
iQOO 11 Pro 5G फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में दस्तक दिया जा सकता है।
4700mAh धाकड़ बैटरी, 200W वायरलेस चार्जर मात्र 10 मिनट में 100% तक फोन चार्ज हो सकेगा।
हालांकि iQOO 11 Pro 5G फोन की लॉन्चिंग दिनांक कि अभी कोई जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं कराई है।
कीमत को लेकर ऐसी अफवाह है 8GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ फोन की कीमत ₹59,190 रखी जाएगी।
Learn more