infinix लेकर आ रहा है 64MP फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन, जल्द लॉन्च होगा भारत में

infinix Zero 30 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 MT6833 चिपसेट के साथ मौजूद कराया जा सकता है।

फोन में 6.72 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ 2400×1080 पिक्सल्स रेजोल्यूशन 392 PPI पिक्सल डेंसिटी

infinix Zero 30 मोबाइल में 8GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है।

इस स्मार्टफोन में 4700mAh की हाई क्वालिटी बैटरी जिस को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेस किया जा सकता है।

infinix Zero 30 फोन Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

इंफिनिक्स के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाएंगे 108MP+16MP+5MP के कैमरे

मोबाइल के सामने की तरफ 64 मेगापिक्सल का सेल्फी खींचने के लिए कैमरा दिया जा सकता है।

infinix Zero 30 के एक्सपेक्टेड प्राइस 19,000 रूपये के लगभग रखी गई है।

कंपनी ने infinix Zero 30 की लॉन्चिंग डेट का अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है।