चांद का दीदार कराने जल्द लॉन्च होगा Infinix Note 30 5G धांसू स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशंस आए सामने
इंफिनिक्स के न्यू 5G फोन में Quad LED Flash के साथ 108MP+2MP+08MP कैमरा सेटअप मिलेगा।
साथ ही इंफिनिक्स नोट 30 5G में Fixed Focus और डबल LED फ्लैश के साथ 16MP फ्रंट सेल्फी कैमरा होगा।
हैंडसेट में 6.78 इंच 120Hz IPS LCD पंच होल डिस्पले के साथ 580 nits ब्राइटनेस मिलने वाली है।
इंफिनिक्स के न्यू 5G फोन को वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाने के लिए IP53 रेटिंग का यूज़ किया जाएगा।
Infinix Note 30 5G मैं 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी होगी जो 2 TB तक एक्सपेंडेबल होगी।
हैंडसेट के अंदर XOS Android v13 OS के अलावा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर का उपयोग होगा।
इसमें 5000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जर. मात्र 30 मिनट में फोन को 75% चार्ज कर देगा।
Infinix Note 30 5G के 4GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस ₹20,000 के आसपास होने की उम्मीद है।
बात करें लॉन्चिंग डेट की तो कंपनी इंफिनिक्स नोट 30 5g फोन को 14 जून 2023 फोन लांच करने की तैयारी में है।