DSLR की नानी याद दिलाने जल्द लॉन्च होने वाला है Huawei का 108MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन
हुआवेई कंपनी इस नए स्मार्टफोन को 12GB रैम+ 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है।
इस अपकमिंग हैंडसेट में 6.58 इंच की बेजल लेस पंच होल OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
इस नए फोन को वॉटरप्रूफ बनाया जा सकता है जिसके लिए इसमें iP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग होगी।
हुआवेई का यह फोन एंड्राइड v11 OS पर बेस्ट होने के साथ HiSillicon Kirin 9000 5G प्रोसेसर पर वर्क करेगा।
शानदार सेल्फी खींचने के लिए कंपनी इस हैंडसेट को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लेंस कर सकती है।
Huawei Mate 60 Pro Plus स्मार्टफोन के बैक साइड में 108MP+8MP+40MP कैमरा सेटअप दिया है।
हैंडसेट 5000mAh की बैटरी पर चलेगा जोकि फास्ट वॉयरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
इस Huawei Mate 60 Pro Plus स्मार्टफोन को 20 जुलाई को लॉन्च होने की अफवाह सामने आई है।
हुआवेई ब्रांड का यह स्मार्टफोन लगभग ₹132000 की कीमत तक इंडिया में लॉन्च हो सकता है।