Redmi की बत्ती बुझा ने आ रहा Honor Magic 5  स्मार्टफोन

Honor Magic 5 फोन में 6.73 इंच का FHD+OLED पंच होल डिस्पले मिलने की उम्मीद है।

1224×2688 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 439 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है।

1600 nits ब्राइटनेस 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 1 का प्रोसेसर मिल जाता है।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड v13 पर चलता है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकता है।

50MP का f/1.9 वाइड एंगल प्राइमरी कैमेरा, 50MP का f/2.0 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाता ह

32MP का f/2.4 Telephoto कैमरा दिया है। 12MP का f/1.4 सेल्फी के लिए कैमरा दिया गया है।

5100mAh की बैटरी जो कि 66 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

इस फोन की कीमत कंफर्म नहीं हुई है लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत ₹78,990 हो सकती हैं।