Honda का यह बेहतरीन स्कूटर मात्र 2,422 रुपए की EMI पर लाएं घर
Honda Dio स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत ₹70,211 से ₹77,712 के बीच है।
अगर आपका बजट कम है तो यह स्कूटर सिर्फ ₹8000 डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं।
इसके बाद बाकी के ₹75,395 का आपको 9.7% ब्याज दर पर बैंक से लोन अप्रूव होगा।
इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने ₹2422 की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।
Honda Dio स्कूटर में आपको 109.51cc का फैन कूल्ड 4 स्ट्रोक एसआई इंजन देखने को मिल जाता है।
इस होंडा स्कूटर का इंजन 7.76 Ps की पावर और 9 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं।
Honda Dio स्कूटर के आगे वाली साइड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलते हैं।
जबकि पीछे वाली साइड 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं।
ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए आपको इसमें आगे और पीछे दोनों साइड 130mm के ड्रम ब्रेक्स मिल जाते हैं।