Honda Activa का लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कंपनी दे रही है 10 साल का वारंटी पैकेज

होंडा मोटर्स ने मार्केट में अपने पॉपुलर Honda Activa के लिमिटेड एडिशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है।

हमारे WhatsApp Group से जुड़े

Honda Activa Limited Edition स्मार्ट और डीएक्स वेरिएंट्स में आता है।

इनकी एक्स शोरूम प्राइस क्रमश: 82,734 रुपए और 80,734 रुपए तय की गई है।

नए Honda Activa Limited Edition में ब्लैक क्रोम एलिमेंट्स और डार्क कलर थीम के साथ बॉडी पैनल पर नई स्ट्रीक्स देखने को मिलती है।

होंडा की इस नई एक्टिवा में आपको पर्ल सायरन ब्लू और मेट स्टील ब्लैक मैटेलिक कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

इसके डीएक्स वेरिएंट में एलॉय व्हील दिए गए हैं और साथ ही टॉप स्पीक वेरिएंट में स्मार्ट होंडा की टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।

इस नए स्कूटर में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।

जो 7.64 bhp की पावर और 8.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा कंपनी अपने इस नए स्कूटर पर 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है जिसमें 7 साल वैकल्पिक वारंटी और 3 साल स्टैंडर्ड वारंटी है।