मोटोरोला को टक्कर देने आ रहा है शानदार फोल्डेबल Google Pixel Fold स्मार्टफोन
Google
बहुत जल्द भारतीय मार्केट में Google Pixel Fold स्मार्टफोन को लांच करेगा।
गूगल के इस न्यू फोन में 7.6 इंच की एचडी प्लस पंच होल डिस्पले मिलने की उम्मीद है।
1840×2208 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1200 nits ब्राइटनेस 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिल सकती है।
गूगल Tensor G2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलने की संभावना है।
Google Pixel Fold स्मार्टफोन एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।
LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरे में 48MP+ 10MP+ 10MP कैमरा सेटअप मिल सकता है।
फ्रंट में 10MP का कैमरा फोटो खींचने और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया जा सकता है।
4821mAh की पॉलीमर बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलने की संभावना है।
लीक हुई अफवाहों की माने तो गूगल का यह फोन ₹145,000 की कीमत के लगभग पेश किया जा सकता है।
इस न्यू फोल्डेबल फोन को 10 मई 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Learn more