50MP कैमरे के साथ गूगल ला रहा अपना नया Google Pixel 8A जबरदस्त स्मार्टफोन
Google Pixel 8A स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड प्राइस 29,490 रुपए के लगभग रखने के बारे में सोच रही है।
गूगल के इस फोन के अंदर 6.2 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता हैं।
फोन के अंदर 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 424 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल जाती है।
गूगल के इस मोबाइल में 50MP का f/1.9 मेन कैमरा और 12MP का f/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा हो सकता है।
Google Pixel 8A स्मार्टफोन में 8MP का f/2.0 सेल्फी लेने के लिए कैमरा किया जा सकता है।
गूगल के इस अपकमिंग फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G चिपसेट और फोन एंड्राइड v12 पर चलता है।
गूगल के इस मोबाइल के अंदर 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।
Google Pixel 8A फोन के अंदर 5000mAh की शानदार हाई क्वालिटी बैटरी दी जाएगी।
Google Pixel 8A के हैंडसेट को कब लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।