जल्द आ रहा है गूगल का नया Google Pixel 8 स्मार्टफोन, 8GB रैम और सुपर AMOLED डिस्पले से मचाएगा बवाल

Google Pixel 8 में 6.1 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रीफ्रेश रेट दिया जाएगा।

फोन में 2268×1080 Px रिजॉल्यूशन और 412 PPI पिक्सल डेंसिटी मौजूद हैं।

गूगल के इस फोन में Google Tensor G2 चिपसेट दिया जाएगा फोन एंड्राइड v12 पर चलता है।

गुगल Pixel 8 स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

गूगल के इस फोन में सामने की तरफ 11MP का F/2.2 फ्रंट में सेल्फी के लिए कैमरा दिया जा सकता है।

मोबाइल के बैक साइड में 50MP का F/1.9 वाईड एंगल मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है।

गूगल के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी का उपयोग किया जा सकता है।

गूगल के इस फोन को जुलाई महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

वैसे अगर बात की जाए इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस के तो कंपनी ने ₹48590 रखी गई है।