Xiaomi Redmi K70 Pro के लॉन्च से पहले सामने आए शानदार फीचर्स, जाने कैसा होगा न्यू फोन
Redmi कंपनी का यह नया स्मार्टफोन 6.69 इंच की Bezel-less पंच होल तो OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
इसकी डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल्स की रखी जा सकती है साथ ही इसमें 393ppi पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है।
हमारे
WhatsApp Group
से जुड़े
Learn more
रेडमी कंपनी इस नए Redmi K70 Pro स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज देने वाली है।
इस नए रेडमी हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है।
Redmi K70 Pro हैंडसेट के पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 50MP+12MP+8MP+2MP क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है।
वही सेल्फी खींचने के लिए रेडमी कंपनी इस न्यू फोन में 24MP का सेल्फी शूटर कैमरा आगे की तरफ दे सकती है।
Redmi का यह अपकमिंग फोन 120W Fast चार्जिंग सपोर्ट वाली 5120mAh की बैटरी पर चलेगा।
इस नए रेडमी हैंडसेट की मार्केट में एक्सपेक्टेड प्राइस करीब ₹41990 रखी जाने की संभावना है।
इस नए रेडमी हैंडसेट की मार्केट में एक्सपेक्टेड प्राइस करीब ₹41990 रखी जाने की संभावना है।
कंपनी ने अभी नए Redmi K70 Pro हैंडसेट की इंडिया में लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी है।