180 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में आई नई ABZO VS01 Electric Bike
ABZO मोटर ने भारतीय मार्केट में अपनी पहली दमदार ABZO VS01 Electric Bike को लॉन्च किया है।
हमारे
WhatsApp Group
से जुड़े
Whatsapp Link
इस इलेक्ट्रिक बाइक को काफी बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है।
इस ABZO VS01 Electric Bike की कीमत 1.80 लाख से शुरू होकर 2.22 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्पोर्टस, ईको और नॉर्मल तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
जो क्रमश: 40, 65 और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आते हैं।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 72V 70 Ah लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो एक सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
ABZO VS01 Electric Bike को कुल चार कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में पेश किया गया है।
इस बाइक के फ्रंट और रे और दोनों व्हील में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है।
इसके अलावा ABZO मोटर की इस इलेक्ट्रिक बाइक में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Full Details